भारत पर तीन सदियों तक राज करने वाले ब्रिटेन पर अब एक भारतवंशी यानी ऋषि सुनक (Rishi Sunak) का राज होगा...उन्हें ब्रिटेन (Britain) का प्रधानमंत्री चुना गया है. दिवाली के मौके पर आई इस खबर ने भारतीयों को झूमा दिया लेकिन यह कोई पहला मामला नहीं है. आज के वक्त में 16 ऐसे देश हैं जहां करीब 200 भारतवंशी या तो सत्ता के शीर्ष पर हैं या फिर सत्ता में भागीदार हैं. दिलचस्प यह है कि इनमें से 60 लोगों ने अगल-अलग देशों में अहम मंत्रालयों को संभाला है. आइए इसी पर जल्दी से नजर डाल लेते हैं.
- अमेरिका की पहली महिला उप राष्ट्रपति
- चेन्नई में हुआ मां श्यामा गोपालन का जन्म
- जमैका के रहने वाले हैं पिता डोनाल्ड हैरिस
यह भी पढ़ें: Rishi Sunak Net worth: पीएम ऋषि सुनक की अमीरी भी चर्चा में, एलिजाबेथ से ज्यादा धनी हैं अक्षता
- 2017 से सिंगापुर की राष्ट्रपति भारतीय मूल की महिला
- राष्ट्रपति बनने से पहले सिंगापुर संसद की स्पीकर
- हलीमा के पिता भारतीय मुस्लिम परिवार से रखते थे ताल्लुक
- एंटोनियो कोस्टा पुर्तगाल के प्रधानमंत्री
- कोस्टा आधा पुर्तगाली और आधा भारतीय
- पिता का जन्म मापुटो में एक गोवा परिवार में हुआ
- मॉरीशस के प्रधानमंत्री हैं जुगनाथ
- नेता प्रतिपक्ष और मंत्रालय भी संभाला
- पिता अनिरूद्ध जुगनाथ भी PM और राष्ट्रपति रहे
यह भी पढ़ें: Rishi Sunak: दामाद को मिली ब्रिटेन की कमान, तो खुश हुए ससुर नारायण मूर्ति, कहा- PM चुने जाने पर गर्व
- फिलहाल मॉरीशस के राष्ट्रपति
- इससे पहले कई बार सांसद और मंत्री रहे
- दक्षिण अमेरिकी देश गुयाना के राष्ट्रपति
- इंडो गुयाना मुस्लिम परिवार में हुआ जन्म
- फिलहाल गुयाना के उपराष्ट्रपति
- 1999 से 2011 तक गुयाना के राष्ट्रपति
- दक्षिण अमेरिकी देश सूरीनाम के राष्ट्रपति
- पुलिस अधिकारी रह चुके हैं चंद्रिका प्रसाद
सिर्फ यही नहीं...भारतीय मूल की अनीता आनंद फिलहाल कनाडा की रक्षा मंत्री (Anita Anand, Defense Minister of Canada) है. अनीता भारतीय मूल के कनाडाई नागरिक हरजीत सज्जन (Harjit Sajjan) की जगह मंत्री बनाई गई थीं. 54 साल की अनिता की मां पंजाब और पिता तमिलनाडु से हैं. खास बात ये है जिस कामाटागुरू कांड के वक्त कनाडा में भारतीयों को घुसने नहीं दिया गया था उसी कनाडा में आज कई अहम पदों पर भारतीय काबिज हैं.
वहीं भारतीय मूल के लियो वराडकर आयरलैंड के एक बड़े नेता माने जाते हैं. वराडकर जून 2020 से ही उद्यम, व्यापार और रोजगार मंत्री हैं और साल 2017 से 2020 तक आयरलैंड के रक्षा मंत्री रहे. लियो वराडकर के पिता अशोक का जन्म मुंबई में हुआ.
और भी किस्से!
फेहरिस्त लंबी है... सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन, नेल्सन डिसूजा पुर्तगाल के प्लानिंग मंत्रालय संभाल रहे हैं, प्रवीण गोर्धन के पास दक्षिण अफ्रीका के सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय का जिम्मा, भारतीय मूल की प्रीति पटेल ब्रिटेन की बोरिस जॉनसन सरकार में रक्षा मंत्री रह चुकी हैं. इसके अलावा हरजीत सिंह सज्जन कनाडा के रक्षा मंत्री रह चुके हैं.