Britain PM Rishi Sunak Cabinet: भारतीय मूल के ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak ) पीएम पद पर नियुक्ति के बाद से ही एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने अपने कैबिनेट (Cabinet) में कई बड़े फेरबदल किए हैं. साथ ही सभी को साथ लेकर चलने की अपनी बात पर कायम रहते हुए, कैबिनेट में कई ऐसे चेहरों को भी जगह दी है, जो दूसरों के वफादार रहे हैं. पीएम के तौर पर अपने पहले संबोधन में ही ऋषि सुनक ने कहा था कि, 'मुझे अपनी पार्टी के नेता के रूप में और आपके प्रधानमंत्री के रूप में, गलतियों को ठीक करने के लिए चुना गया है और वह काम तुरंत शुरू हो गया है.' आइए जानते हैं कि आर्थिक सुस्ती (Economy) के दौर से गुजर रहे ब्रिटेन को वापस पटरी पर लाने के लिए सुनक ने अपने कैबिनेट में किन चेहरों को जगह दी है.
ये भी पढ़ें: Britain PM: पीएम PM बनने के बाद अपने पहले संबोधन में क्या बोले ऋषि सुनक?
ऋषि सुनक ने लिज ट्रस के कार्यकाल में कुछ अहम पदों पर तैनात मंत्रियों को उसी पद पर तैनात किया है, जिनमें जेरेमी हंट का नाम है. जिन्हें इस महीने की शुरुआत में लिज ट्रस ने वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी थी और सुनक ने भी अपनी कैबिनेट में हंट का मंत्रालय बरकरार रखा है.
जेम्स क्लीवरली को भी विदेश, राष्ट्रमंडल, विकास मामलों के राज्य सचिव के पद पर दोबार नियुक्त किया गया. लिज ट्रस कैबिनेट में रक्षा सचिव बेन वालेस को सुनक ने दोबारा यही पद दिया.
पेनी मॉर्डौंट की परिषद के लॉर्ड अध्यक्ष और हाउस ऑफ कॉमन्स के नेता के रूप में दोबारा नियुक्ति हुई. अब उन नामों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने ट्रस के कार्यकाल में मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया या जिन्हें सुनक कैबिनेट में नया मौका मिला.
ट्रस के इस्तीफे से कुछ दिन पहले गृह सचिव के पद से इस्तीफा देने वाली भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन को ऋषि सुनक ने अपने कैबिनेट में दोबारा गृह सचिव का पद दिया है. बोरिस जॉनसन के कार्यकाल में डिप्टी पीएम के तौर पर काम कर चुके डोमिनिक राब को सुनक ने भी उप प्रधानमंत्री का पद दिया है. साइमन हार्ट को ऋषि सुनक की कैबिनेट में संसदीय सचिव कोष की जिम्मेदारी दी गई.
नादिम ज़हावी- कैबिनेट में मंत्री के तौर पर नियुक्ति हुई है, लेकिन ज़हावी को फिलहाल कोई पोर्टफोलियो नहीं दिया गया है. सुनक कैबिनेट में डची ऑफ लैंकेस्टर के नए चांसलर ओलिवर डाउडेन ने पिछली सरकार में बिना पोर्टफोलियो के मंत्री के रूप में काम किया था. गिलियन कीगन को शिक्षा का नया सचिव नियुक्त किया गया है. मेल स्ट्राइड को सुनक कैबिनेट में कार्य और पेंशन राज्य सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है. डॉ थेरेसे कॉफ़ी को पर्यावरण, खाद्य और ग्रामीण मामलों का मंत्रालय दिया गया है.