Pakistan Rain: पाकिस्तान में पिछले एक हफ्ते में हुई बारिश लोगों के लिए काल साबित हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बारिश की वजह से हुई अलग-अलग घटनाओं में करीब 87 लोगों की मौत हो गई जबकि 82 लोग घायल हुए. ज्यादातर लोगों की मौत ढांचा ढहने, बिजली गिरने और बाढ़ से संबंधित घटनाओं में हुई. ढाई हजार से ज्यादा घरों को भारी बारिश की वजह से नुकसान पहुंचा है.
पाकिस्तान में कहां कितने लोगों की मौत ?
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से सबसे ज्यादा नुकसान और हताहतों की खबर सामने आई है. यहां पर मूसलाधार बारिश की वजह से 36 लोगों की जान चली गई जबकि 53 लोग घायल हैं. इसके बाद पूर्वी पंजाब प्रांत में 25 लोगों की मौत और आठ लोगों के घायल होने की खबर है. दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में कुल 15 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गए, जबकि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारी बारिश की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए.
PM शहबाज शरीफ ने जताया दुख
बारिश की वजह से हुए जान-माल के नुकसान पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गहरा दुख जताया. उन्होंने संबंधित विभागों को प्रभावित क्षेत्रों में राहत बचान कार्यों में तेजी लाने और बारिश और भूस्खलन की वजह से बंद हुई सड़कों को खोलने के काम में तेजी लाने की सलाह दी.
ये भी पढ़ें: Trump के खिलाफ कोर्ट में चल रही थी सुनवाई, बाहर एक शख्स ने खुद को आग लगाई