अमेरिका दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पीएम मोदी और बीजेपी पर लगातार निशाना साध रहे हैं. अब उन्होंने न्यूयॉर्क में एक सम्मेलन के दौरान ओडिशा ट्रेन हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि आप बीजेपी से कुछ भी पूछिए वो पीछे मुड़कर देखेंगे और दोष किसी और पर मढ़ देंगे. उनसे पूछा जाए कि ट्रेन दुर्घटना कैसे हुई वो बात करेंगे कि कांग्रेस ने 50 साल पहले क्या किया था.
ये भी देखें: भारतीय जवानों ने अटारी में पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, जानिए क्या हुआ बरामद?
राहुल गांधी ने 5 जून को अमेरिका के न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय के सम्मेलन को संबोधित किया.जहां पर अपने संबोधन में राहुल गांधीने कहा कि बीजेपी और आरएसएस देश में नफरत फैला रहे हैं.इन लोगों ने लोकतंत्र को चलाने वाले संस्थानों पर कब्जा कर लिया है.आगे राहुल ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के पास भविष्य देखने की क्षमता नहीं है.
ये भी देखें: 'अखंड भारत' की तस्वीर को लेकर भड़का विवाद, नेपाल और पाकिस्तान में मचा बवाल ?
उनसे कुछ भी पूछो तो वो पीछे की ओर देखते हैं,जबकि हम सब को आगे की ओर देखने की जरूरत है.आगे अपने भाषण में राहुल गांधी ने भारत में दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई का भी जिक्र किया.
उन्होंने अपनी पार्टी को महात्मा गांधी की विचारधारा पर चलने वाला बताया तो वहीं दूसरी तरफ आरएसएस की विचारधारा को नाथूराम गोडसे वाली विचारधारा बताया.