पारंपरिक वेशभूषा में सज-धजकर आए बच्चों ने जापान पहुंचने पर पीएम मोदी (PM Modi Japan Visit) का अपने ही अंदाज में स्वागत किया. सजे-धजे और हाथों मे पोस्टर थामे बच्चों को देख पीएम मोदी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने कहा, वाह...
Morning News Brief: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज! 'ज्ञानवापी' पर आज पहली सुनवाई...देखें TOP 10
पीएम मोदी जब जापान पहुंचे तो हिंदी प्रेम का अनोखा नजारा देखने को मिला. पीएम ने स्वागत के लिए खड़े बच्चों से बात की, आशीर्वाद और ऑटोग्राफ दिया. एक जापानी बच्चे से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आपकी हिंदी तो अच्छी है, कहां से सीखा', तो वहीं एक बच्चे ने पीएम मोदी से पूछा, 'आप मेरे पापा को जानते हैं क्या ?'
अपनी जापान यात्रा के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) 40 घंटे में 23 बैठक और 35 CEOs से मुलाकात करेंगे. कॉर्पोरेट जगत के कई प्रमुख दिग्गजों के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे, जिनमें एनईसी कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष नोबुहिरो एंडो, यूनीक्लो के अध्यक्ष तदाशी यानाई, सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के सलाहकार ओसामु सुजुकी और सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्पोरेशन बोर्ड के निदेशक मासायोशी सोन शामिल हैं. इसके अलावा पीएम मोदी सोमवार शाम 4 बजे भारतीय समुदाय को संबोधित भी करेंगे.
Quad Summit 2022: पीएम मोदी की जापान यात्रा क्यों है खास, प्रधानमंत्री ने खुद दी जानकारी