QS World University Ranking 2024: क्यूएस (क्वाक्वेरेली साइमंड्स) की ओर से साल 2024 के लिए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग लिस्ट जारी की गई है. खास बात ये है कि इस लिस्ट में 69 भारतीय विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है. जिनमे भारत से टॉप पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) है. बता दें जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) डेवलपमेंट स्टडीज के मामले में वर्ल्ड लेवल पर 20वें स्थान पर है. JNU ने ओवरऑल 81.3 स्कोर प्राप्त किया.
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के आलावा भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद को व्यवसाय और प्रबंधन अध्ययन के लिए दुनिया भर में 22वां स्थान मिला. IIT बॉम्बे ने इंजीनियरिंग मिनरल ऐंड माइनिंग सब्जेक्ट में 25वां स्थान हासिल किया है. इंस्टिट्यूट ऑफ एमिनेंस कैटिगरी में IIT दिल्ली 19वें, IIT खड़गपुर 27वें, दिल्ली यूनिवर्सिटी 30वें नंबर पर है. वहीं कंप्यूटर साइंस ऐंड इंफर्मेंशन सिस्टम में वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को 136वीं रैंक मिली है.