श्रीलंका (Shri Lanka) में आर्थिक संकट (Economic Crisis) के बीच शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन प्रधानमंत्री बदलने के बाद भी नहीं थम रहा है. इस बीच देश की बिगड़ी आर्थिक हालत को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों ने शनिवार को नए पीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इस दौरान श्रीलंकाई नागरिकों (Sri Lankan Citizens) ने कोलंबो (Colambo) में पीएम रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. यहां लोगों ने रानिल विक्रमसिंघे गो बैक के नारे भी लगाए. एक प्रदर्शनकारी ने कहा- रानिल विक्रमसिंघे के राजपक्षे परिवार से अच्छे रिश्ते, इसलिए हमें उनपर भरोसा नहीं है.
ये भी पढ़ें: बिप्लब देब के बाद मणिक साहा होंगे त्रिपुरा के CM, कांग्रेस छोड़कर थामा था बीजेपी का दामन
श्रीलंका अपने अब तक के सबसे बुरे आर्थिक संकट में
इससे पहले श्रीलंका में आम नागरिकों के विरोध प्रदर्शनों ने महिंदा राजपक्षे के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे देने के लिए मजबूर कर दिया था. बता दें कि साल 1948 में आजाद हुआ श्रीलंका अपने अब तक के सबसे बुरे आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. माना जा रहा है कि श्रीलंका में आर्थिक संकट कई सालों से पनप रहा था, लेकिन बीते कुछ महीनों से हालात बदतर हो गए थे.
महिंदा राजपक्षे का पैतृक घर आग के हवाले
इन बदतर हालातों ने लोगों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया. गुस्साई भीड़ ने प्रधानमंत्री रहे महिंदा राजपक्षे का पैतृक घर आग के हवाले कर दिया. कई सांसदों के घरों को भी जला दिया गया. एक सांसद को कार सहित पानी में डुबो दिया गया.