Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया के मेंतावई द्वीप (Mentawai Island) पर समुद्र के अंदर 7.1 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद एक राहत भरी खबर है. दरअसल इंडोनेशिया के मौसम विज्ञान विभाग ने सुनामी की चेतावनी वापस ले ली है. इस शक्तिशाली भूकंप के बाद इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया था, हालांकि इससे कोई बड़ी क्षति या कोई हताहत नहीं हुआ है.
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (US Geological Survey) ने बताया कि उत्तरी सुमात्रा प्रांत के तटीय शहर दक्षिण नियास रीजेंसी में तेलुक डलाम के दक्षिण पूर्व में 170.4 किलोमीटर की दूरी पर समुद्र के अंदर 15 किलोमीटर की गहराई में भूकंप आया था.