USA Power crisis: सोचिए अगर अंतरिक्ष स्टेशन (space Station) में ही बत्ती गुल हो जाए तो क्या होगा? जी हां अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA में कुछ ऐसा ही हुआ है. नासा में बिजली कटने के कारण मंगलवार को मिशन कंट्रोल और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के बीच संपर्क टूट गया. मिशन नियंत्रण से स्टेशन पर आदेश नहीं भेजा जा सका और कक्षा में मौजूद 7 अंतरिक्ष यात्रियों से बात नहीं की जा सकी. ह्यूस्टन के जॉनसन स्पेस सेंटर (Houston's Johnson Space Center) की इमारत में अपग्रेड का काम चल रहा था, जिसके चलते बिजली गुल हो गई.
यह भी पढ़ें: Algeria News: अल्जीरिया के जंगलों में भीषण आग, अबतक 25 लोगों की मौत और कई घायल
अंतरिक्ष स्टेशन कार्यक्रम प्रबंधक जोएल मोंटेलबानो (Space Station Program Manager Joel Montelbano) ने कहा कि न तो अंतरिक्ष यात्री और न ही स्टेशन कभी किसी खतरे में थे और बैकअप नियंत्रण प्रणाली ने 90 मिनट के भीतर काम संभाल लिया. बिजली गुल होने के 20 मिनट के भीतर, चालक दल को रूसी संचार प्रणालियों के माध्यम से समस्या के बारे में सूचित किया गया था. नासा को उम्मीद है कि दिन के अंत तक समस्या का समाधान हो जाएगा और परिचालन सामान्य हो जाएगा.