Chinese Bridge Man: चीन में लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने जा रहे शी जिनपिंग (Xi Jinping) के विरोध में लोगों की आवाज भी तेजी से बुलंद होती दिख रही है. इस कड़ी में "ब्रिज मैन" के नाम से मशहूर एक शख्स ने शी जिनपिंग के खिलाफ एक पोस्टर तैयार किया, जिस पर लिखा था - 'नॉट माय प्रेजीडेंट.' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शी जिनपिंग के खिलाफ यह पोस्टर चीनी राजधानी में एक ब्रिज (Bridge) पर लगाया गया. शी जिनपिंग के खिलाफ लगाया गया यह पोस्टर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बैनर ने पूरी सरकार की चिंता बढ़ा दी
ब्रिज मैन के बीजिंग के पुल पर लगाए बैनर ने पूरी सरकार की चिंता बढ़ा दी है. यही वजह है कि अब नारों से संबंधित सभी फुटेज और मुख्य शब्दों को चीन के इंटरनेट पर प्रतिबंधित कर दिया गया है. चीन के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से "बीजिंग रक्षक", "सिटोंग ब्रिज" जैसे शब्दों को हटा दिया गया है. इसके अलावा, बीबीसी के अनुसार "ब्रिज", "साहस" और "हीरो" जैसे शब्दों को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है. बता दें कि आने वाले 2-3 दिनों में शी जिनपिंग की एक बार फिर ताजपोश कर दी जाएगी.
कौन है ब्रिज मैन?
चलिए अब आपको विस्तार से इस घटना और व्यक्ति के बारे में जानकारी देते हैं, जिसने शी जिनपिंग के खिलाफ ऐसा पोस्टर लगाने की हिम्मत की. ब्रिज पर पोस्टर लगाने वाले इस मिस्ट्री प्रोटेस्टर को "ब्रिज मैन" कहा जाता है. इसकी तुलना "टैंक मैन" से भी की गई है. "टैंक मैन" वही अज्ञात चीनी व्यक्ति है जो तियानमेन विरोध के दौरान टैंकों की एक पंक्ति के सामने खड़ा हो गया था.