Political Crisis in Pak: पीएम इमरान खान (PM Imran Khan) ने राष्ट्र के नाम संबोधन टाल दिया है. हालांकि पाकिस्तान में सियासी संकट (Political Crisis in Pak) जारी है. गुरुवार को सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी. माना जा रहा था कि बुधवार को राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान इमरान खान प्रधानमंत्री पद छोड़ने की घोषणा कर सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
यह घटनाक्रम इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इमरान राष्ट्र के नाम संबोधन के लिए तय किए गए समय से कुछ घंटे पहले पाकिस्तानी आर्मी चीफ (Pakistani Army Chief) कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) से मिलने उनके घर पहुंचे थे. गौरलतब है कि पाकिस्तानी पीएम और आर्मी चीफ के साथ इस मुलाकात में आईएसआई के आईजी भी मौजूद थे.
ऐसे में पाकिस्तान सहित पूरी दुनिया में इस बात की चर्चा होने लगी है कि आखिर पीएम इमरान खान और आर्मी चीफ बाजवा के बीच ऐसी क्या चर्चा हुई जिसके बाद उन्होंने अपना संबोधन टालने का फैसला किया. क्या इमरान सरकार पर मंडरा रहा संकट टल गया है या फिर वजह कुछ और ही है?