प्रधानमत्रीं नरेंद्र मोदी 22 जून को अमेरिकी संसद की संयुक्त बैठक को सम्बोधित करेंगे. इस खास मौके को लेकर अमेरिका की ओर से कहा गया कि संसद की सयुक्त बैठक में पीएम मोदी को आमंत्रित करना हमारे लिए सम्मान की बात है. आपको बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी को अमेरिका की आधिकारिक यात्रा के लिए आमंत्रित किया था.
आपको बता दें यूनाइटेड स्टेट्स हाउस ऑफ रेप्रेजेंटेटिव और अमेरिका की सीनेट की ओर से एक संयुक्त बयान में इस बात की जानकारी दी गयी. बयान में कहा गया कि पीएम नरेंद्र मोदी का अमेरिकी संसद में सम्बोधन हमारे लिए गर्व की बात है. दोनों देशों के बीच लगातार साझेदारी बढ़ रही है. जानकारी के लिए बता दें पीएम इस सम्बोधन में भारत के भविष्य के लिए दृष्टिकोण और दोनों देशों के लिए आने वाले समय में वैश्विक चुनौतियों को लेकर अपनी बाद रखेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ प्रधनमत्री नरेंद्र मोदी की इस आधिकारिक यात्रा की मेजबानी खुद राष्ट्रपति जो बाइडेन करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी 22 जून को राजकीय डिनर भी करेंगे.