PM Modi in France: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस में बैस्टिल दिवस परेड में शामिल हुए . यहां पहुंचने पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने गले लगाकर उनका स्वागत किया. उन्होंने पेरिस में बैस्टिल डे परेड में मैजूद अन्य अतिथियों से भी मुलाकात की.
पीएम मोदी बैस्टिल डे परेड में सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए हैं. फ्रांसीसी राष्ट्रीय दिवस जिसे बैस्टिल दिवस भी कहा जाता है. यह फ्रांस के इतिहास में एक विशेष स्थान है, क्योंकि यह 1789 में हुई फ्रांसीसी क्रांति के दौरान बैस्टिल जेल पर हुए हमले की याद दिलाता है.
इस समारोह का मुख्य आकर्षण बैस्टिल दिवस परेड होती है. इस बार भारत की तीनों सेनाओं का 269 सदस्यीय दल ने परेड में भाग लिया.
ये भी पढ़े: French President: 25 साल की दोस्ती का जश्न, हिन्दी में ट्वीट कर राष्ट्रपति मैक्रों ने किया भव्य स्वागत
भारतीय सेना की पंजाब रेजिमेंट ने पेरिस, फ्रांस में बैस्टिल डे परेड के दौरान चैंप्स-एलिसीस के साथ मार्च किया. दल का नेतृत्व कैप्टन अमन जगताप कर रहे थे.
भारतीय सेना की पंजाब रेजिमेंट ने पेरिस, फ्रांस में बैस्टिल डे परेड के दौरान चैंप्स-एलिसीस के साथ मार्च किया. दल का नेतृत्व कैप्टन अमन जगताप कर रहे थे. फ्रांस की प्रथम महिला ब्रिगिट मैक्रॉन और अन्य गणमान्य व्यक्ति पेरिस में बैस्टिल डे परेड में शामिल हुए. भारतीय वायु सेना के राफेल ने पेरिस में बैस्टिल डे परेड में फ्लाईपास्ट में भाग लिया.