PM Modi France Visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (13 जुलाई) को फ्रांस पहुंचने के बाद राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (President Macron) और फर्स्ट लेडी ब्रिगिट मैक्रों की ओर से दिए गए डिनर ( dinner) आयोजन पर धन्यवाद कहा.
आपको बता दे कि भारतीय समुदाय को संबोधित करने के बाद वो रात्रिभोज के लिए एलिसी पैलेस पहुंचे जहां राष्ट्रपति मैक्रों और फ्रांस की प्रथम महिला ब्रिगिट मैक्रों ने उनका स्वागत किया. मैक्रों ने रात्रिभोज की मेजबानी की थी जिसपर पीएम मोदी ने खुशी जाहिर की और ट्वीट कर कहा कि वो राष्ट्रपति मैक्रों और प्रथम महिला का शुक्रगुजार हूं जिन्होने एलिसी पैलेस में निजी रात्रिभोज की मेजबानी की.
इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा कि एक करीबी दोस्त के साथ मुलाकात, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया और ऐतिहासिक एलीसी पैलेस में निजी रात्रिभोज का आयोजन किया गया. ये अवसर दोनों नेताओं के लिए दोस्ती को और मजबूत करने का पल है.
इससे पहले भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि फ्रांस में संत तिरुवल्लुवर की प्रतिमा लगाई जाएगी. फ्रांस में मास्टर्स करने वाले भारतीय छात्रों को 5 साल का लॉन्ग टर्म वीजा मिलेगा. पीएम ने कहा कि फ्रांस सरकार की मदद से भारत मार्सिले में एक नया वाणिज्य दूतावास खोलने जा रही है.