PM Modi Egypt Visit: अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा के बाद शनिवार को प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी मिश्र का राजधानी काहिरा (PM Modi arrives in Egypt) पहुंचे. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. मिस्र के पीएम मुस्तफा मैडबौली खुद एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने (PM Mustafa Madbouli received) पहुंचे. साथ ही PM मोदी को 'गार्ड ऑफ ऑनर' भी दिया गया. बता दें PM यहां दो दिन रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, मिस्र के राष्ट्रपति अल-सीसी (President El-Sisi) के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे. जिसमें दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने और कारोबार एवं आर्थिक सहयोग के नए क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी. दोनों देशों के बीच कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर भी होंगे.
PM मोदी कल मिस्र की ऐतिहासिक अल-हाकिम मस्जिद का दौरा करेंगे. जिसे 11 वीं शताब्दी में बनया गया था. इसके अलावा पीएम 'हेलियोपोलिस वॉर मेमोरियल' भी जाएंगे. यहां PM प्रथम विश्व युद्ध के दौरान मिस्र के लिए बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे. साथ ही वो यहां मिस्र के कुछ प्रमुख हस्तियों और भारतीय समुदाय के लोगों के साथ संवाद भी करेंगे.