Israel Hamas war: पीएम मोदी ने इजरायल-हमास युद्ध के दौरान गाजा में मारे जा रहे निर्दोष लोगों की मौत की कड़ी निंदा की है. पीएम ने पश्चिम एशिया में बढ़ रही चुनौतियों के सामने ग्लोबल साउथ के बीच एकता और सहयोग पर जोर दिया
‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट’ को वर्चुअली संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि हिंसा और आतंकवाद का भारत हमेशा विरोध करता रहा है.
गाजा पट्टी पर शासन करने वाले चरमपंथी समूह हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया. इस हमले में 1200 लोगों की मौत हुई, जिसमें ज्यादातर इजरायली नागरिक थे. जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल ने गाजा पट्टी पर जबरदस्त तरीके से बम बरसाए. इस वजह से अभी तक गाजा पट्टी में 11 हजार फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हुई है