PM Modi Australia visit: 'मोदी एयरवेज' से प्रधानमंत्री को सुनने सिडनी पहुंचे फैन्स

Updated : May 23, 2023 15:53
|
Editorji News Desk

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने की चाहत लोगों में किस हद तक है, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि 170 लोग चार्टर्ड फ्लाइट लेकर मेलबर्न से सिडनी पहुंच गए. इतना ही नहीं, लोगों ने इस फ्लाइट का नाम  'मोदी एयरवेज' दे दिया. सभी लोग तिरंगा लहराते और फ्लाइट में नाचते-गाते सिडनी पहुंचकर पीएम मोदी के स्वागत में जुट गए. सिडनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम पीएम मोदी लोगों को संबोधित भी करेंगे.  
इस कार्यक्रम का आयोजन इंडियन ऑस्ट्रेलियन डायसपोरा फाउंडेशन (IADF) द्वारा किया जा रहा है.  IADF के सह-संस्थापक डॉ अमित सरवल ने  बताया कि "काफी लोग कार्यक्रम स्थल के बाहर भी जमा हैं, और वे वहीं से PM नरेंद्र मोदी की हौसला अफजाई करेंगे"  
ऑस्ट्रेलियाई शहर सिडनी में मंगलवार सुबह आयोजित होने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक कार्यक्रम में शिरकत के लिए भारतीय मूल के लगभग 170 लोग चार्टर्ड फ्लाइट लेकर मेलबर्न से पहुंचे हैं. इंडियन ऑस्ट्रेलियन डायसपोरा फाउंडेशन (IADF) के सदस्यों ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की थीम वाली पगड़ियां पहनी थीं और तिरंगे लहरा भी रहे थे. ये सभी लोग नाचते-नाचते विमान में सवार हुए, और प्रधानमंत्री के समर्थकों ने फ्लाइट का नाम भी 'मोदी एयरवेज़' रखा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सिडनी में ही अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बानीज़ से मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री पापुआ न्यू गिनी से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं, जहां उन्होंने अपने समकक्ष जेम्स मरापे से बातचीत की और द्विपक्षीय संबंधों का जायज़ा लिया. दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन (FIPIC) शिखर सम्मेलन की सह-मेज़बानी की.
गौरतलब है कि PM नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जापान से अपने तीन देशों के दौरे की शुरुआत की थी, जहां उन्होंने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के निमंत्रण के बाद जी-7 शिखर सम्मेलन के तीन सत्रों में शिरकत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापानी प्रधानमंत्री किशिदा और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बानीज़ ने भी हिरोशिमा में तीसरे इन-पर्सन QUAD शिखर सम्मेलन में भाग लिया.

PM Modi

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?