PM Modi Australia Visit: पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं और इन दिनों पूरा ऑस्ट्रेलिया ही भारत और उसकी परंपराओं में सराबोर दिख रहा है. ऐसा ही खूबसूरत नजारा सिडनी हार्बर (Sydney Harbour) और ओपेरा हाउस (Opera House) में दिखा, जिसे तिरंगे की रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया. इस दौरान पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज (Aus PM Albanese) की गजब की केमिस्ट्री देखने को मिली. दोनों नेताओं ने इस खूबसूरत नजारे का दीदार किया और फोटोग्राफर्म को काफी देर तक फोटो देते दिखे. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया इन दिनों भारत और उसकी परंपराओं से सराबोर हो गया है. Sydney के हैरिस पार्क का नाम बदलकर लिटिल इंडिया कर दिया गया है.
यहां भी क्लिक करें: PM Modi In Australia: मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले का मुद्दा उठाया, कहा-अब संबंध T-20 मोड में