Places where you will get paid to Stay: हम सब दुनिया की बढ़ती आबादी की बातें करते हैं, शहरों पर बढ़ते बोझ की चर्चा होती है... लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में ऐसी भी जगहें हैं जो इसी भीड़ और आबादी के लिए तरस रहे हैं... अमेरिका से यूरोप तक ऐसी जगहों की भरमार है... कमाल की बात तो ये है कि इन जगहों पर रहने के लिए सरकार और प्रशासन लोगों को पैसे दे देकर बुला रहा है...
स्विट्जरलैंड में ल्यूक जिले के अल्बिनेन में लगभग 3 सौ लोग ही बाकी हैं... इनमें से ज्यादातर बुजुर्ग हैं. आबादी न बढ़ने की संभावना देखकर ये स्विस टाउन लगभग 46 लाख रुपए देकर अपने यहां युवा जोड़ों को बसने के लिए बुला रहा है. यही नहीं, 2023 में अगर आप अमेरिका के ओकलाहोम राज्य जाते हैं तो आपको 10 हजार डॉलर मिलेगा. कंसास जाने पर 15 हजार डॉलर, जबकि टेनेसी में भी रिलोकेशन सपोर्ट प्रोग्राम चल रहा है.
हालांकि इसमें कई शर्तें हैं और अमेरिकियों को ही वरीयता मिलेगी.. कुछ शर्तें और भी हैं, जैसे टेनेसी में उन्हीं को रहने मिलेगा, जो कंप्यूटर प्रोग्रामर या डेवलपर हों....
बसने का न्यौता और भी देशों तक फैला हुआ है... एक नजर डालते हैं कुछ अहम शहरों पर जहां रहने के लिए सरकारें बाहें फैलाकर लोगों का स्वागत कर रही हैं
2021 में मेन्ज़ा में 1 डॉलर में घर मिलने की खबरें आईं... इस खबर ने दुनिया भर में सनसनी मचा दी थी... इलाके की रोम से नजदीकी होने की वजह से इसे और भी चर्चा मिली... मेन्ज़ा एक आइसोलेटेड इलाका है और यहां किसी तरह का काम मिलना नामुमकिन जैसा है...
कनाडा के मैनिटोबा में पिपस्टोन में भी कुछ ऐसा ही ऑफर चल रहा है... यहां की ग्रामीण नगर पालिका आवासीय इस्तेमाल के लिए 10 डॉलर में जमीन बेच रही है. ऐसे लोग जो इंटरेस्टेड होते हैं, वे 1,000 डॉलर की रकम जमा करके एक समझौते पर हस्ताक्षर करते हैं. जब वे ऑफर एग्रीमेंट की शर्तों के तहत घर बनाते हैं, तो उन्हें $990 का रिफंड मिल जाता है.
स्कॉटलैंड में करीब 1 हजार आईलैंड हैं जहां के बाशिंदे स्कॉटिश कल्चर और इतिहास का अहम हिस्सा है लेकिन यहां रहने वाले समुदाय की आबादी लगातार घट रही है. अलग-थलग कस्बों और बस्तियों को फिर से जीवंत करने के लिए सरकार ने 2019 में राष्ट्रीय द्वीप योजना शुरू की थी... ब्रेग्जिट और कोविड के बीच भी योजना जारी रही...स्कॉटिश अधिकारियों ने एक बॉन्ड फंड शुरू किया है
कंसास का Mankato लगभग 900 लोगों की आबादी वाला शहर है - और अगर छोटे शहर का माहौल आपको अच्छा लगता है, तो आप एक ग्रुप बनाकर फ्री लैंड पाने के लिए झुंड बना सकते हैं. यहां दो दर्जन से ज्यादा लोगों के ग्रुप को जमीन मिलती हैं, बशर्ते वे 6 महीने में घर बनाने को तैयार हों...
पहाड़ी जंगल के लिए जाना जाने वाला, वेस्ट वर्जीनिया तेजी से गिरती जनसंख्या से जूझ रहा है. सरकार ने इससे निपटने के लिए एसेंड वेस्ट वर्जीनिया कार्यक्रम शुरू किया. जो भी लोग यहां रहने को राजी होते हैं, उन्हें 20 हजार डॉलर मिलते हैं.
तुलसा रिमोट प्रोग्राम, ओक्लाहोमा के तुलसा को बसाने की योजना है. कोविड महामारी के दौरान इसमें तेजी से बढ़ोतरी दिखाई दी है. शहर तुलसा में घर खरीदने वाले लोगों को 10,000 डॉलर मिलते हैं.
ये भी देखें- Pakistan jump into Al-Aqsa Controversy: इजरायली मंत्री की अल-अक्सा मस्जिद यात्रा से भड़का अरब वर्ल्ड