Pervez Musharraf: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का पार्थिव शरीर सोमवार देर शाम उनके वतन पहुंच चुका है. पूर्व राष्ट्रपति के पार्थिव शरीर को विशेष विमान से कड़ी सुरक्षा के बीच करांची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पुराने टर्मिनल क्षेत्र में उतारा गया. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को मलीर छावनी क्षेत्र ले जाया गया. परवेज मुशर्रफ को करांची के मलीर छावनी क्षेत्र में आज यानी मंगलवार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.
पोलो ग्राउंड में नमाज ए-जनाजा
इससे पहले दोपहर पौने दो बजे गुलमोहर पोलो ग्राउंड में नमाज ए-जनाजा पढ़ी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका परिवार भी छावनी क्षेत्र में मौजूद है. बता दें कि परवेज मुशरर्फ का रविवार को दुबई में 79 साल के उम्र में निधन हो गया था.