Britain में भारतीय समुदाय के लोग किंगमेकर , 40 सीटों पर सीधा असर

Updated : Nov 05, 2022 18:25
|
Editorji News Desk

जबसे भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak)ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने हैं,  तभी से भारत में भी उनके हिन्दू होने को लेकर खूब चर्चा हो रही है.आपको जानकर आश्चर्य होगा कि ब्रिटेन में चार सबसे अमीर लोगों में तीन हिन्दू हैं. संडे टाइम्स रिच लिस्ट (Sunday Times Rich List)2017 की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया था, ऋषि सुनक ने भी ब्रिटेन का पीएम नियुक्त होने के बाद 10 डाउनिंग स्ट्रीट में अपने पहले भाषण के दौरान जताया कि वो हिन्दू होने पर गर्व की भावना रखते हैं और अपनी धार्मिक पहचान एक क्रिश्चियन (Christianity)बहुल देश में भी जाहिर करने में कतराते नहीं हैं. 10 डाउनिंग स्ट्रीट में अपने पहले भाषण के दौरान उन्होंने जब मौजूद लोगों का अभिवादन किया तो उनके हाथ में पवित्र लाल 'कलावा' देखा गया. बता दें कि वित्त मंत्री बनने के बाद भी वह अपने आवास 11, डाउनिंग स्ट्रीट (Downing Street)के बाहर दिवाली के दीये जलाते नजर आए थे.

ये भी पढ़े :पीएम बनते ही एक्शन में ऋषि सुनक, जानिए अपनी कैबिनेट में किन चेहरों को दी जगह?

40 सीटो पर हिन्दुओं का प्रभाव

ब्रिटेन के चुनाव में हिन्दू वोटर्स (hindu voters)का महत्व काफी है. बता दें कि ब्रिटेन की संसद में कुल 650 सीटें हैं. यानी किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 326 सीटों की जरूरत होती है. इसमें इंग्लैंड में  533 सीटें हैं, स्कॉटलैंड में 59, वेल्स में 40 और नीदरलैंड में 18 सीटें हैं यहां महत्वपूर्ण बात यह है कि ब्रिटेन में कुल 40 सीटें ऐसी हैं जहां सीधे तौर पर हिन्दूओं का प्रभाव है. यानी भारतीय मूल के लोग इन 40 सीटों पर वोट कर किसी भी पार्टी की किस्मत बदलने का दम रखते हैं.   वहीं साल 2018 की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले तीन सालों (2017, 2016, 2015) में एकठ्ठे  किए गए आंकड़ों के आधार पर इस बात का खुलासा हुआ कि ब्रिटेन के अश्वेत और अल्पसंख्यक जाति (बीएमई) समुदायों में भारतीयों को सबसे अच्छा भुगतान किया जाता है. इसके बाद ब्रिटेन के चीनी समुदाय के लोगों का स्थान आता है.  यह रिपोर्ट रिजॉल्यूशन फाउंडेशन(Resolution Foundation) की है

ये भी देखे : पीएम ऋषि सुनक की अमीरी भी चर्चा में, एलिजाबेथ से ज्यादा धनी हैं अक्षता

Indianrishi SunakBritain

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?