पाकिस्तान (Pakistan) में बढ़ती महंगाई (Inflation) का आलम ये है कि अब लोग आटे और गेहूं की बोरियों की लूटने लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ताजा मामला कोट राधा किशन (Radha Kishan) और कंगनपुर (kanganpur) शहर से सामने आया जहां लोग गाड़ियों से आटे की बोरियां लूटते दिखे. लूट के दौरान अधिकारी लोगों से नियमों का पालन करने की अपील करते रहे लेकिन लोग आटे की बोरियों से लदे ट्रक (Truck) पर लगातार हमला बोलते रहे.
बताया गया कि दोनों शहरों से करीब 1000 आटे की बोरियां लूटी गईं. इस लूटपाट में सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी शामिल रहीं. ट्विटर पर आटे की बोरियों की लूटपाट के कुछ वीडियो वायरल हैं. हालांकि, editorji इन वीडियो और तस्वीरों की पुष्टि नहीं करता.