भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी शाहिद लतीफ की पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आतंकी शाहिद लतीफ NIA की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल था और वो पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अज्ञात हमलावरों ने शाहिद लतीफ को सियालकोट में निशाना बनाया. खबरों की मानें तो शाहिद लतीफ ने ही पठानकोट हमले के दौरान आतंकियों के भारत आने में मदद की थी. राशिद को ढेर किए जाने से जैश ए मोहम्मद को बड़ा झटका लगा है.
भारत में 1994 में शाहिद लतीफ को गिरफ्तार किया गया था और उस पर आतंकी गतिविधि को अंजाम देने के कई आरोप लगे थे. शाहिद लतीफ की गिरफ्तारी UAPA के तहत की गई थी. भारत में मिली जेल की सजा के बाद लतीफ को 2010 में वाघा बार्डर के जरिए पाकिस्तान डिपोर्ट किया गया था.
आतंकी शाहिद लतीफ पर 1999 में इंडियन एयरलाइंस के प्लेन को हाइजैक करने का भी आरोप लगा था. खुफिया एजेंसियों ने खुलासा किया कि भारत से लौटने के बाद लतीफ दोबारा से पाकिस्तान में जिहादी फैक्ट्री में शामिल हुआ.
ये भी देखें: इजरायल-हमास युद्ध में अब तक ढाई हजार से ज्यादा लोग मरे, गाजा पट्टी में हाहाकार