म्यांमार (Myanmar) से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक हवाई जहाज करीब 3500 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था. तभी जमीन से किसी ने उस पर फायरिंग कर दी. एक गोली विमान (Airlines Firing Case) में छेद करते हुए यात्रा कर रहे यात्री को जा लगी. गोली लगने से यात्री खून से लथपथ हो गया. ये विमान म्यांमार नेशनल एयरलाइंस (Myanmar National Airlines) का था. घटना के तुरंत बाद फ्लाइट की लैंडिंग करवाई गई और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया.
Video Viral: कोबरा सांप को Kiss करना शख्स को पड़ा भारी, वीडियो देख रह जायेंगे हैरान
सभी फ्लाइट्स कैंसल
इस घटना के बाद शहर की सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई. म्यांमार नेशनल एयरलाइंस ये फ्लाइट पूर्वी राज्य काया की राजधानी लोइकाव (Loikaw) जा रही थी. लोइकाव में लैंडिंग के वक्त हमला किया गया. सुरक्षा के लिहाज से फिलहाल लोइकाव आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है. हैरत की बात है कि 3500 फीट की ऊंचाई पर होने के बावजूद गोली विमान की बाहरी परत को पार कर यात्री को जा लगी.
Mulayam Singh Yadav News: ICU में भर्ती मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव दिल्ली के लिए रवाना
विद्रोहियों पर हमला का आरोप
म्यांमार की सैन्य सरकार ने हमले का आरोप विद्रोही बलों पर लगाया है. उन्होंने कहा है कि यात्री विमान पर इस तरह का हमला युद्ध अपराध है. हालांकि विद्रोहियों ने हमले के आरोपों का खारिज कर दिया.