Israel-Palestine War: फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री मोहम्मद शतयेह ने कहा कि गाजा पट्टी में नरसंहार हो रहा है. वहां लोगों को मारा जा रहा है. फिलिस्तीनी प्रधानमंत्री ने दावा किया कि इजराइल को दुनिया का समर्थन मिला इसीलिए वो नरसंहार कर रहा है. उन्होंने कहा कि गाजा में रोज ही बम और रॉकेट से अटैक किया जा रहा है.फिलिस्तीनी नागरिकों को इजराइल की सेना मार रही है.
वहीं इस मामले पर इजाराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बड़ा बयान आ गया है. उन्होंने कहा कि ये तो बस शुरुआत है. हमास को हम पूरी तरह से खत्म कर देंगे. देखिए हम अभी क्या करते हैं.
बता दें कि इजराइल ने गाजा सीमा के पास टैंक, युद्ध सामग्री और इजरायली सैनिक तैनात किए हैं. गाजा सीमा पर लगातार टैंकों से गोलाबारी की जा रही है.