पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) का राहत विमान बलूचिस्तान ( Balochistan) के लासबेला से गायब हो गया है. पाकिस्तान के बलूचिस्तान में राहत कार्य के दौरान हेलीकाप्टर (Helicopter) का संपर्क ATC से अचानक टूट जानें के कारण विमान गायब हो गया. विमान में मुख्य कमांडर सहित कुल 6 लोग सवार हैं. फिलहाल खोजी दल हेलीकॉपटर की तलाश कर रहा है. बता दें कि बीते कुछ दिनों से बलूचिस्तान में तेज़ बारिश और बाढ़ के कारण हालात काफी ख़राब हैं.
बलूचिस्तान के लासबेला में भारी मानसूनी बारिश के कारण यहाँ राहत कार्य में लगा सेना का हेलीकाप्टर अचनाक गायब हो गया. ATC से संपर्क टूट जाने के कारण विमान का अब तक पता नहीं चल पाया है. इस बात की जानकारी पाकिस्तान के DG ISPR ने एक ट्वीट के माध्यम से दी. बतातें चले कि पकिस्तान में आई इस भीषण बाढ़ के कारण अब तक कुल 127 लोगों की मौत हो गयी है साथ ही हजारों लोगो के घर तबाह हो गए हैं. बाढ़ के मद्देनज़र पकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने बीते शनिवार को क्षेत्र का दौरा भी किया जहाँ PM ने बाढ़पीड़ितों के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया।