Pakistan News: पाकिस्तान ने कथित तौर पर ईरानी क्षेत्र में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है. मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि ये हमले बलूच अलगाववादी समूहों बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी को निशाना बनाकर किए गए.
इससे पहले बलूचिस्तान प्रांत के सीमावर्ती शहर पंजगुर में बलूची आतंकवादी समूह जैश अल अदल के दो ठिकानों पर ईरानी मिसाइलों और ड्रोन द्वारा हमला किया गया था. इसके बाद पाकिस्तान द्वारा यह कथित हमला किया गया है. इस्लामाबाद ने कहा कि हमले में दो बच्चे मारे गए और ईरान को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी ने अपने ईरानी समकक्ष से कहा है कि ईरान के हमले ने दोनों देशों के बीच संबंधों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया है. विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान इस उकसावे वाली कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देने का अधिकार सुरक्षित रखता है.
Kamala Harris: 'ट्रंप की वापसी से डर लग रहा', अमेरिका की वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस का बड़ा दावा