पाकिस्तानी (Pakistani) सरकारी टीवी चैनल पीटीवी (PTV) ने पीएम शहबाज शरीफ (PM Shahbaz Sharif) की लाहौर (Lahore) यात्रा को ''अच्छी तरह'' कवर नहीं करने के आरोप में अपने 17 अधिकारियों को निलंबित कर दिया. दरअसल, पीएम शहबाज शरीफ पिछले सप्ताह लाहौर में कोट लखपत जेल (Lakhpat Jail) और रमजान बाजार गए थे.
फाइल ट्रांसफर करने में नाकाम रही टीम
समाचार पत्र द 'डॉन' की खबर के मुताबिक इस दौरान पीटीवी की टीम को पास फाइल ट्रांसफर करने के लिए उन्नत किसम का लैपटॉप नहीं था. यही वजह थी कीएफटीपी के जरिये वीडियो फुटेज अपलोड करने में पीटीवी की टीम नाकाम रही. यही वजह है कि उन 17 अधिकारियों को चैनल ने निलंबित कर दिया है जो इसका हिस्सा थे.
ये भी पढ़ें: कोरोना की चौथी लहर के घातक होने की उम्मीद, ओमिक्रॉन का नया वेरिएंट मचा सकता है तबाही
जब पीटीवी के लाहौर केंद्र को यात्रा के बारे में सूचित किया गया, तो उसने पीटीवी मुख्यालय को एक उन्नत लैपटॉप प्रदान करने के लिए कहा. इससे पहले 18 अप्रैल को भी यह अनुरोध किया गया था, लेकिन पीटीवी ने इसपर ध्यान नहीं दिया. ऐसे में लाहौर केंद्र ने एक अधिकारी के निजी लैपटॉप की व्यवस्था की. कवरेज के बाद, जब टीम ने फुटेज प्रसारित करने की कोशिश की, तो पाया कि लैपटॉप की बैटरी खत्म हो गई. अगले दिन, पीटीवी प्रशासन ने वीवीआईपी कवरेज के डिप्टी कंट्रोलर इमरान बशीर खान सहित कुल 17 अधिकारियों को निलंबित कर दिया.