Pakistan political crisis: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) आखिरकार सियासी पिच पर आउट हो गए. पाकिस्तान में इमरान सरकार आखिरकार गिर गई. सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के आदेश के बाद विपक्ष ने नेशनल असेंबली (National assembly) में अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) पेश किया. जिस पर देर रात वोटिंग हुई. इस वोटिंग में विपक्ष को 174 वोट मिले. वोटिंग के दौरान इमरान खान की पार्टी (PTI) के सांसद सदन से बाहर चले गए.
बता दें कि पाकिस्तान के चीफ जस्टिस ने शनिवार रात 12 बजे सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खोलने का फैसला किया, क्योंकि नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर (Asad Qaiser) ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की इजाजत नहीं दी थी. ऐसे में कोर्ट के आदेश के बाद शनिवार देर रात अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई.
यह भी पढ़ें: Pakistan: शहबाज शरीफ का इमरान को सीधा 'संदेश', बोले- कानून अपना काम करेगा
अब पीएमएलएन के नेता और नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया. शहबाज फिलहाल पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता हैं. वो पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के मौजूदा अध्यक्ष हैं. शहबाज शरीफ 1998-99 और फिर 2008 से 2018 तक पाकिस्तानी के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री रहे हैं. विपक्षी दल रविवार या सोमवार को उनका शपथग्रहण करवाने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए रविवार यानी आज दोपहर एक अहम बैठक बुलाई गई है.