Pakistan: अक्सर धमाकों से गूंज उठने वाले पाकिस्तान ने आतंकवादियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. इस दौरान पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत में दो अलग-अलग अभियानों में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने कम से कम 11 आतंकवादियों को मार गिराया है. पाकिस्तानी अधिकारियों ने एक आधिकारिक बयान में सोमवार को इसकी जानकारी दी गयी.
Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 23 अप्रैल की ब्रेकिंग न्यूज़
पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग की ओर से जारी बयान के अनुसार, खुफिया जानकारी मिलने के बाद प्रांत के डेरा इस्माइल खान के अभयारण्यों में चलाए गए अभियान में सुरक्षा बलों ने कुल 10 आतंकवादियों को मार गिराया. बयान में कहा गया है कि एक अन्य अभियान में सुरक्षा बलों ने प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान में एक आतंकवादी को मार गिराया.