सरकार की चेतावनी के बावजूद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran khan) ने शनिवार रात लाहौर के ऐतिहासिक मीनार-ए-पाकिस्तान मैदान में रैली की.
ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान में मुफ्त आटा लेने के लिए मची भगदड़, 4 बुजुर्गों की मौत...पुलिस पर लाठीचार्ज के आरोप
बड़ी संख्या में जुटे लोगों को संबोंधित करते हुए इमरान ने कहा- लोगों के जुनून पर कंटेनरों और बाधाओं से अंकुश नहीं लगाया जा सकता. दरअसल, इस रैली में लोगों को जाने से रोकने के लिए शहबाज सरकार ने सभी प्रमुख सड़कों को कंटेनरों और बैरिकेड्स से बंद करवा दिया. रैली के कवरेज को भी ब्लैक आउट कर दिया. इसके बावजूद रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इस दौरान इमरान ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत में महंगाई 6% है, और पाकिस्तान में 31%. यहां आवाम आटा-दाल के लिए मोहताज हैं.