पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान (Imran Khan) खान ने एक बार फिर भारत की तारीफ करते हुए पाकिस्तान की शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) सरकार को ललकारा है. पूर्व पीएम इमरान खान 'हकीकी आजादी मार्च' (Hakiki Azadi March) से जनता को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के ज़रिए शहबाज सरकार पर जमकर निशाना साधा और भारत की विदेश नीती की खूब तारीफ की है.
इमरान ने भारत की तारीफ कर पाक सरकार को घेरा
इमरान खान ने कहा कि वो ''ऐसा पाकिस्तान देखना चाहते हैं जो आजाद मुल्क हो. इसके लिए ताकतवर फौज की जरूरत होती है और अगर आपकी फौज कमजोर होती है, तो देश की आजादी चली जाती है. इमरान खान ने कहा कि सरकार कान खोल कर सुन ले, मैं बहुत सारी चीजें जानता हूं, लेकिन मैं मुल्क के खातिर, अपनी आवाम के खातिर चुप हूं, बोलता नहीं हूं.''
इसे भी देखें: Imran Khan: आम चुनाव की मांग को लेकर पाकिस्तान में इमरान का आजादी मार्च शुरू, सड़कों पर उतरे समर्थक
नवाज की तरह देश छोड़ भागूंगा नहीं-इमरान
पूर्व पीएम इमरान खान ने नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) पर तंज कसते हुए कहा कि वो नवाज शरीफ की तरह देश छोड़कर नहीं भागेंगे. उनका जीना भी इसी जमीन पर होगा और मरना भी इसी जमीन पर ही होगा.
इमरान का 'हकीकी आजादी मार्च'
बता दें कि पाक की मौजूदा शहबाज सरकार के खिलाफ इमरान खान लाहौर से इस्लामाबाद तक (Lahore to Islamabad) 'हकीकी आजादी मार्च' निकाल रहे हैं. वहीं सूत्रों का कहना है कि अगर इमरान खान के 'हकीकी आजादी मार्च' से उपद्रव के हालात पैदा होते हैं. तो सरकार इमरान खान को गिरफ्तार भी करवा सकती है.
यहां भी क्लिक करें: Nuclear War: पुतिन ने किया परमाणु हमले का अभ्यास,रूसी कर्नल बोला- नक्शे से मिट जाएंगे ब्रिटेन और अमेरिका!