Whatsapp पर पाकिस्तानी छात्र (Pakistani Student) ने ऐसा क्या लिख दिया कि उसे मौत की सजा दे दी गई ? BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की एक अदालत ने ईशनिंदा के दोषी 22 साल के छात्र को मौत की सजा सुनाई है, जबकि एक दूसरे नाबालिग छात्र को आजीवन कारावास की सजा दी गई है. इन छात्रों का दोष है कि इन्होंने मोहम्मद पैगंबर के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट तैयार करके वाट्सएप पर शेयर किया.
पिता देंगे हाई कोर्ट में चुनौती
पंजाब की अदालत साल 2022 के इस केस में फैसला सुनाते हुए कहा, 'छात्रों ने मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से ईश निंदा के कंटेट तैयार किए थे.' हालांकि दोषी छात्र के पिता ने लाहौर हाई कोर्ट में सजा को चुनौती देने की बात कही है.
पाकिस्तान में ईश निंदा पर मौत की सजा
दरअसल, पाकिस्तान में ईश निंदा को लेकर कड़े कानून हैं. पाकिस्तान में इस्लाम से जुड़े लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक बोलने पर मौत की सजा हो सकती है. पिछले महीने पाकिस्तान के दो ईसाई भाइयों पर कुरान को अपवित्र कहने का आरोप लगा था, जिसके बाद लोगों ने 80 से अधिक ईसाई घरों और 19 चर्चों में तोड़फोड़ की थी.
ये भी पढ़ें: Electoral Bond से BJP को सबसे ज्यादा 6,060 करोड़ का चंदा, किस पार्टी को मिला कितना? देखें यहां