Pakistan: इमरान की कुर्सी के लिए नई चाल, बोले- मुझे हटाना अमेरिका का मंसूबा

Updated : Apr 02, 2022 21:37
|
Editorji News Desk

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान खान (Imran khan) की कुर्सी खतरे में है. कुर्सी डोली तो, जनाब टीवी पर लगातार आकर दिल की भड़ास निकाल रहें हैं और विपक्ष पर विदेशी ताकतों के सपोर्ट करने का आरोप लगा रहे हैं. अपनी कुर्सी जाते देख इमरान हर तरकीबें अपना लेना चाहते है. इस बीच, इमरान ने शनिवार शाम कुछ आम लोगों से ऑनलाइन इंटरैक्शन किया. यह लाइव सेशन था.

इमरान ने इस पूरी बातचीत में अमेरिका को निशाने पर लिया. इसमें इमरान ने कहा- अमेरिका और विपक्ष मिलकर मेरी सरकार गिराने की साजिश कर रहे हैं. अब अवाम को चाहिए कि वो इस साजिश और अमेरिका के खिलाफ सड़कों पर उतरें.

इमरान ने कहा कि अगर (विपक्ष के नेता और पीएमएल (एन) नेता) शाहबाज शरीफ पीएम बनते हैं, तो वे अमेरिका की गुलामी करेंगे. पीएम इमरान खान ने कहा, "यहां तक ​​कि हमारी संसद समिति ने भी इस आधिकारिक दस्तावेज को देखा है, जिसमें कहा गया है कि अगर आप इमरान को हटाते हैं तो आपके अमेरिका के साथ अच्छे संबंध होंगे."

उधर, इमरान खान ने विदेश कार्यालय की गुप्त जानकारी को लेकर लीगल विंग से कानूनी सलाह मांगी थी. अब लीगल विंग ने विदेशी कार्यालय के गोपनीय जानकारी साझा नहीं करने पर उन्हें आजीवन अयोग्यता जैसे गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है.

इन सबके अलावा खान ने शनिवार शाम इस बातचीत में एक बार फिर मजहबी कार्ड खेला. कहा- मैं सही रास्ते पर हूं. गद्दारों के सामने हार नहीं मानूंगा. रविवार के लिए मेरे पास एक से ज्यादा प्लान हैं. मुल्क को बचाना है तो मेरी सरकार को बचाना होगा. अगर विपक्ष जीत गया तो यह अमेरिका की जीत होगी.

इस्लाम में जिहाद जायज है. इसलिए लोग सड़कों पर उतरें और इस साजिश को नाकाम बनाएं. इन तमाम तरकीबों के बाद राजनीति के पिच पर इमरान खान अब आखिर ओवर में बैटिंग करते नजर आ रहे हैं...देखना दिलचस्प होगा होगा कि वो, अपनी टीम को रविवार को जीत दिलाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं...

ये भी पढ़ें: Gujarat: पंजाब के बाद 'गुजरात फतह' के मिशन पर AAP, गांधी आश्रम पहुंचे 'केजरीवाल-मान' ने चलाया चरखा

Imran khanAmercaPakistan

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?