पाकिस्तान (Pakistan) के पेशावर (peshawar) में एक मस्जिद (Mosque) में बड़ा धमाका (Blast) हुआ है. जिसमें लगभग 70 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है और कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि नमाज शुरू होने के समय एक फिदायीन ने खुद को उड़ा लिया. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं.
ये भी देखें: ईरान में फिर इजरायल का बड़ा हवाई हमला, 6 ट्रकों पर गिराए गए बम
ये धमाका पेशावर पुलिस लाइन की मस्जिद में हुआ है, जिसमें मस्जिद की एक दीवार पूरी तरह ढह गई. मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और लोगों को बचाने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. वीडियो में स्थानीय लोग घायल लोगों को गाड़ी में भरकर अस्पताल पहुंचाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, धमाका उस वक्त हुआ जब लोग मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे.
ये भी देखें: Australia में खालिस्तानी समर्थकों ने तिरंगा लहराने वालों पर किया हमला, वीडियो वायरल