Pakistan Economy Crisis: आर्थिक तंगी से रूझ रहे पाकिस्तान में अब खाने को लाले पड़ रहे हैं. आलम ये है कि रमजान महीने (Ramadan) में एक दर्जन केले (banana) की कीमत 500 रुपये तक पहुंच गई है. केले तो छोड़िए अंगूर के दाम सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. एक वेबसाइट के मुताबिक देश में इस वक्त अंगूर 1600 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. सिर्फ यहीं नहीं रोजमर्रा की चीजों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. प्याज (Onion) की कीमतों में 228.28 फीसदी का इजाफा हुआ है. जबकि आटे की कीमत 120.66 फीसदी तक बढ़ गई है. वहीं डीजल के दाम भी आग लगा रहे हैं. इस समय 102.84 फीसदी और पेट्रोल 81.17 फीसदी तक महंगा बिक रहा है.
बता दें कि पाकिस्तानी हुकूमत इस वक्त भारी आर्थिक संकट का सामना कर रही है. आईएमफ से लोन अभी तक नहीं मिल पाया है. पाकिस्तान में मुद्रास्फीति की दर 50 साल के उच्च स्तर 31.5 प्रतिशत तक पहुंच गई है.