पाकिस्तान (Pakistan) में इन दिनों जबर्रदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. एक तरफ कुर्सी जाने के बाद से इमरान खान (Imran Khan) पाकिस्तान के नए पीएम शहबाज शरीफ (Shehbaz sharif) पर जुबानी हमले कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके कार्यकर्ता इमरान से एक कदम आगे बढ़कर लड़ाई लड़ रहे हैं. हालात इतने बुरे हैं कि दोनों पार्टी के कार्यकर्ता एक-दूसरे को मारने को दौड़ रहे हैं. दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं की भिड़त का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
13 सेकेंड का ये वीडियो किसी इफ्तार पार्टी का नजर आ रहा है जहां टेबल पर खाना लगा हुआ है. इस बीच दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं की किसी बात को लेकर आपस में भिड़ंत हो जाती है और वो एक दूसरे पर पहले खाना फेंकते हैं और फिर लात-घूंसे चलाने शुरू कर देते हैं.
ये भी पढ़ें: Azaan Row: महाराष्ट्र के बाद UP में उठा अजान विवाद, जानें देश के किन-किन हिस्सों में फैला