Pakistan: पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को बड़ा झटका दिया है, अब उन्हें अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) का सामना करना पड़ेगा. लेकिन इमरान ने अंतिम गेंद तक लड़ने का ऐलान करते हुए आज यानी शुक्रवार शाम देश को संबोधित करने की बात कही है. फ्लोर टेस्ट से पहले ट्वीट कर इमरान खान ने कहा, 'मैंने कैबिनेट के साथ ही संसदीय पार्टी की बैठक बुलाई है. मैं शाम को देश को संबोधित करूंगा. देश के लिए मेरा संदेश यही है कि मैं पाकिस्तान के लिए हमेशा आखिरी बॉल तक लड़ा हूं और आगे भी लड़ूंगा.'
ये भी देखें । UNHRC से Russia सस्पेंड, भारत ने वोटिंग में नहीं लिया हिस्सा
बता दें पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर के अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने के फैसले को रद्द कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल असेंबली भंग करने और नया चुनाव कराने के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के फैसले पर भी विराम लगा दिया है. ऐसे में अब इमरान खान सरकार के खिलाफ शनिवार को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी.
दरअसल नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष कासिम सूरी ने दावा किया था कि यह सरकार को गिराने के लिए ‘‘विदेशी साजिश’’ से जुड़ा है और इसलिए यह विचार योग्य नहीं है.