अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) पर वोटिंग से एक दिन पहले पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Imran Khan appeals) ने लोगों से सड़को पर उतरने (Protetst) की अपील की है...उन्होंने कहा कि विपक्ष ने देश के साथ गद्दारी की है, उनके खिलाफ अमेरिका के साथ मिलकर विपक्ष ने साजिश की है. इसलिए पूरे पाकिस्तान और खासकर युवाओं को सड़कों पर निकलकर इनके ख़िलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन (Protest) करना चाहिए. इमरान के इस बयान की जहां सियासी गलियारों में निंदा हो ही रही है...वहीं पूर्व पत्नी रेहम खान (Reham khan) ने भी उन्हें मिनी ट्रंप बताया है, रेहम ने इमरान के ट्वीट को उकसाने वाला बताते हुए ट्विटर से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है.
दरअसल, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को जनवरी 2021 में यूएस कैपिटल हिंसा को प्रोत्साहित करने के बाद स्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था. पाकिस्तान में भी विपक्षी दलों को लगता है कि इमरान खान रविवार को असेंबली पर हमला कर सकते हैं. इमरान खान के खिलाफ यह आरोप खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान को बधाई देने वाले ट्वीट के संबंध में आया है. जिसमें उन्होंने विपक्ष को देशद्रोही और अमेरिकी एजेंट बताया है.