Pakistan Flour Crisis: पाकिस्तान भीषण अनाज संकट के दौर से गुजर रहा है और इस वजह से देश में विकराल स्थिति पैदा हो गई है. बलूचिस्तान (Balochistan) और खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) से सामने आए वीडियो में लोग कैमरे के सामने गेहूं-आटे के लिए फूट फूटकर रो रहे हैं. पाकिस्तान के खैबर पंख्तूनख्वा, सिंध (Sindh Province) और बलूचिस्तान प्रांतों के कई इलाके ऐसे हैं जहां गेहूं खत्म हो चुका है.
इन इलाकों में सरकारी राशन की दुकानों पर भारी भीड़ इकट्ठा हो रही है और इससे अराजकता फैल रही है. पूरे देश की बात करें तो कराची (Karachi) में आटा 140-160 रुपये प्रति किलोग्राम, राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) और पेशावर (Peshawar) में 10 किलो के आटे का बैग 1500 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है जबकि 20 किलो आटे का बैग 2800 रुपये में बिक रहा है. पंजाब प्रांत (Punjab Province in Pakistan) में मिल मालिकों ने आटे का भाव 160 रुपये प्रति किलो कर दिया है.
बलूचिस्तान के खाद्य मंत्री ज़मारक अचकजई (Balochistan Food Minister Zamark Achakzai) ने गेहूं का स्टॉक खत्म होने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि बलूचिस्तान में 4,00,000 गेहूं की बोरियां चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी है कि ऐसा न होने पर संकट और भी गहरा सकता है.
ये भी देखें- Pakistan Crisis: बिजली बचाने के लिए स्टेडियम में परीक्षा...10 हजार का सिलेंडर! श्रीलंका जैसा बर्बाद पाक!