Pakistan: ईरान द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन 'जैश-अल-अदल' के ठिकानों पर हमला करने के एक दिन बाद, इस्लामाबाद ने ईरानी धरती पर जवाबी हमला किया. पाकिस्तान ने एक बयान में कहा कि उसने ऑपरेशन 'मर्ग बार सरमाचर' चलाया जिसके तहत उसने ईरान के सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया.
पाकिस्तान ने दावा किया कि ऑपरेशन में कई आतंकवादी मारे गए हैं. बता दें कि ईरान के मिसाइल और ड्रोन हमलों में दो बच्चों की मौत के बाद पाकिस्तान ने गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पाकिस्तान के हमले में भी चार बच्चों और तीन महिलाओं की मौत हो गई. एक स्थानीय अधिकारी ने ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल को यह जानकारी दी. सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत के डिप्टी गवर्नर अली रजा मरहमती ने हताहतों की संख्या के बारे में बताया. उन्होंने इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी.
Pakistan ने दिया Airstrike का जवाब, ईरान में आतंकवादी ठिकानों पर किया हमला- रिपोर्ट