पाकिस्तान (Pakistan) ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (X) को बैन कर दिया. हालांकि इस फैसले के लिए शहबाज शरीफ सरकार को हाई कोर्ट ने फटकार लगाई है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत ने पाकिस्तान सरकार से एक हफ्ते के अंदर अपना प्रतिबंध हटाने को कहा है.
बता दें कि पाकिस्तान सरकार ने एक्स पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा था कि ये राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा कर रहा है.
पाकिस्तान की दलील क्या ?
पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने पहले अदालत को सूचित किया था कि उन्हें एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, पर प्रतिबंध लगाना पड़ा, क्योंकि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म 'सरकार के वैध निर्देशों का पालन करने में विफल' रहा था. पाकिस्तान सरकार ने एक्स पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा था कि ये राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा कर रहा है.
सरकार के फैसले को दी चुनौती
सरकार के इस फैसले को मोइज जाफरी नाम के वकील ने चुनौती दी थी. उन्होंने बताया, 'सिंध हाई कोर्ट ने सरकार को फैसला वापस लेने के लिए एक हफ्ते का वक्त दिया है. अगर ऐसा नहीं होता तो अगली तारीख पर कोर्ट उचित एक्शन ले सकता है.'
ये भी पढ़ें: Dubai में बाढ़ जैसे हालात...सड़कें बनीं नदियां, समंदर बना रनवे ! देखें VIDEO