Pakistan News: पाकिस्तान ने अवैध रूप से रह रहे लोगों को 28 दिनों में देश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया है. अगर लोग 1 नवंबर तक पाकिस्तान नहीं छोड़ते हैं तो उन्हें जबरन देश से बाहर निकाल दिया जाएगा. लगातार बढ़ रहे आत्मघाती हमलों के बाद पाकिस्तान सरकार ने ये कदम उठाने का फैसला लिया है.
अफगानिस्तान को कड़े तेवर दिखाते हुए आंतरिक मंत्री सरफराज बुगती ने कहा कि अवैध तरीके से रहने वाले सभी अफगानी नागरिक एक नवंबर तक पाकिस्तान छोड़ दें. आत्मघाती हमलों के बाद भड़के बुगती ने कहा कि करीब 17 लाख अफगानी मूल के लोग गैर कानूनी तरीके से पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में बसे हुए हैं. अगर वो पाकिस्तान नहीं छोड़ते तो उन्हें जबरन निकाल दिया जाएगा.
मंत्री सरफराज बुगती ने पाकिस्तान में हुए हमलों को लेकर सीधे तौर पर अफगानिस्तान पर आरोप लगा दिया. उन्होंने यहां तक कह दिया कि हमलों में अफगानी नागरिक शामिल हैं. इस बाद के उनके पास सबूत भी हैं.
बता दें कि बीते कुछ समय में पाकिस्तान में कई आत्मघाती हमलों को अंजाम दिया गया है. बीते हफ्ते भी बलूचिस्तान में एक मस्जिद के पास दो आत्मघाती हमले हुए, जिसमें 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले में 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.