North Korea Missile Test: उत्तर कोरिया द्वारा लगातार हथियार परिक्षण को लेकर अमेरिका चिंतिंत हैं. हाल ही में उत्तर कोरिया ने अपनी सबसे घातक हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया था. इसपर अमेरिका ने फिक्र जाहिर की है. अमेरिका ने कहा कि उत्तर कोरिया के पास दुनिया को बर्बाद करने वाले हथियार हैं. जिनका इस्तेमाल वह अमेरिका के खिलाफ कर सकता है.
अमेरिका को इस बात की चिंता इस है कि उत्तर कोरिया की नई हाइपरसोनिक और अन्य बैलिस्टिक मिसाइलें उसके सभी इलाकों को निशाना बना सकती हैं. उत्तर कोरिया ने 2 अप्रैल को दुनिया की सबसे घातक हथियार टेक्नोलॉजी का परिक्षण किया था.
बता दें इस परीक्षण में मिसाइल के ऊपर लगा हाइपरसोनिक ग्लाइड वॉरहेड 101 किलोमीटर की ऊंचाई पर जाने के बाद रॉकेट से अलग हो गया. इसके बाद उसने 1000 किलोमीटर की दूरी पूरी की.ये दूरी मिसाइल ने साउंड की स्पीड से पांच गुना ज्यादा गति से हासिल की.