Nobel Prize Economics: क्लाउडिया गोल्डिन को अर्थशास्त्र के लिए साल 2023 का नोबेल पुरस्कार मिला है. रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने 9 अक्टूबर को इसकी घोषणा की. क्लाउडिया गोल्डिन हार्वर्ड में प्रोफेसर हैं. गोल्डिन अर्थशास्त्र में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने वाली तीसरी महिला हैं.
बता दें कि क्लाउडिया गोल्डिन को वूमेंस लेबर मार्केट के परिणामों को लेकर हमारी जानकारी को विकसित करने के लिए यह पुरुस्कार दिया गया है.
क्लाउडिया गोल्डिन हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र की प्रोफेसर हैं और 1989 से 2017 तक एनबीईआर के अमेरिकी अर्थव्यवस्था विकास कार्यक्रम की डॉयरेक्टर थी. वह एनबीईआर के जेंडर इन द इकोनॉमी ग्रुप की सह-निदेशक हैं.
गोल्डिन के रिसर्च में महिला श्रम शक्ति, कमाई में जेंडर गैप, आय असमानता, तकनीकी परिवर्तन, शिक्षा और इमिग्रेशन समेत कई विषयों को शामिल किया गया है.
Nobel Prize 2023: जेल में बंद मानवाधिकार कार्यकर्ता नरगिस मोहम्मदी को मिला नोबेल शांति पुरस्कार