शनिवार को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की कार्यवाही ( Pakistan National Assembly Proceedings ) दोपहर 2:30 बजे फिर शुरू हुई. कार्यवाही शुरू होने के बाद विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपना बयान फिर देना शुरू किया. ब्रेक के बाद, असद कैसर की जगह अमजद खान नियाजी ने स्पीकर की कुर्सी संभाली.
'वोटिंग होनी ही चाहिए': बिलावल
सत्र में पीपीपी चेयरमैन बिलावल भुट्टो-जरदारी ( PPP Chairman Bilawal Bhutto-Zardari ) ने स्पीकर से कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी ही चाहिए. संसद के आदेश की कॉपी हाथ में लहराते हुए भुट्टो ने कहा कि आप न सिर्फ कोर्ट की अवमानना कर रहे हैं बल्कि संविधान की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं. आप सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक आज के एजेंडे में शामिल मुद्दे के अलावा किसी और पर बहस नहीं करवा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि 3 अप्रैल को पीटीआई के मंत्रियों, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति व डिप्टी स्पीकर ने संविधान की अवहेलना की. आप सभी इस जुर्म में शामिल थे.
बिलावल को बीच में रोकते हुए स्पीकर ने कहा कि वह अदालत का सम्मान करते हैं लेकिन अदालत संसद के क्षेत्र में हस्तक्षेप नहीं कर सकती और न ही संसद अदालत के क्षेत्र में...
बिलावल ने कहा कि इमरान ऐसे पहले कैप्टन हैं, जो शिकस्त के डर से मैदान से विकेट ही उठाकर भाग रहे हैं. उन्होंने वोट कराने की बात दोहराई और कहा कि इमरान झूठी चिट्ठी लहरा रहे हैं. अब वोटिंग से भागने के अलावा कोई रास्ता नहीं है. विपक्ष बिना वोटिंग के यहां से नहीं हटेगा.
''अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार ने पाकिस्तानी NSA को रूस दौरे से बचने को कहा था'': कुरैशी
पाकिस्तान के विदेश मंत्री और पीटीआई नेता शाह महमूद कुरैशी ( Foreign Minister Shah Mahmood Qureshi ) नेशनल असेंबली में कहा कि पाकिस्तान एक संप्रभु राज्य है... मैं रिकॉर्ड में लाना चाहता हूं कि यूएस एनएसए ने पाकिस्तान के एनएसए को बुलाया और हमें (रूस) नहीं जाने का आदेश दिया. इस तरह से किस देश को आदेश दिया गया है?
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि सरकार बदलने की कोशिश पर्दे के पीछे से की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इतिहासकार की कलम बड़ी क्रूर होती है, यह किसी को बख्शती नहीं है. उन्होंने कहा कि PM इमरान खान ने राष्ट्र से कहा कि हमें तय करना है कि एक राष्ट्र के रूप में हमें कैसे रहना चाहिए. क्या खरीद-फरोख्त का प्रयास संवैधानिक था?
पाकिस्तान के विदेश मंत्री और पीटीआई नेता शाह महमूद कुरैशी ने नेशनल असेंबली में कहा कि सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना विपक्ष का संवैधानिक अधिकार है और इसका बचाव करना सरकार का कर्तव्य है.
पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि वे (अमेरिका), पाकिस्तान और भारत को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वे भारत को चीन की नजर से देखते हैं. पीटीआई सरकार सभी के साथ अच्छे संबंध चाहती है और रूस, चीन सहित हमारी राजनयिक पहुंच का विस्तार करती है.
शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि हम आज हम हैं कल नहीं होंगे. ऐसा कौन सा देश होगा, जहां चुनी हुई सरकार के साथ ऐसा होता होगा.
Shehbaz Sharif : कौन हैं Pakistan के PM इन वेटिंग शहबाज़ शरीफ, भारत से क्या है इनका कनेक्शन?