Sitharaman on Obama: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala sitharaman) ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के उस बयान का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति ने कहा था कि- वो पीएम मोदी से भारत के मुसलमानों के हालात को लेकर सवाल पूछते.
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के इसी बयान पर पलटवार करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि- 'अमेरिका में भारत में धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. एक पूर्व राष्ट्रपति - जिनके शासन में छह मुस्लिम-बहुल देशों पर 26 हजार से ज्यादा बम गिराए गए वो सवाल उठा रहे हैं. उनके आरोपों पर कोई कैसे भरोसा करेगा?
यहां भी क्लिक करें: PM Modi Egypt Visit: पीएम मोदी को मिस्र के राष्ट्रपति ने 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' से किया सम्मानित
वित्त मंत्री ने ओबामा (Barack Obama) पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी का बचाव किया. साथ ही कहा कि भारत अमेरिका से अच्छे रिश्ते चाहता है. वित्त मंत्री ने कहा कि, प्रधान मंत्री ने खुद अमेरिका में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा है कि उनकी सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांत पर काम करती है और किसी भी समुदाय के साथ भेदभाव नहीं करती है.
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को 13 देशों की तरफ से सम्मान दिया गया है जिनमें से 6 देश मुस्लिम बहुसंख्यक वाले हैं. ऐसे में लोग बेवजह इस तरह के गैर जरूरी आरोप लगाते हैं, जिसका कोई मतलब नहीं बनता.