Nigeria Road Accident: नाइजीरिया के उत्तर-मध्य कोगी प्रांत में एक मेन सड़क पर एक पेट्रोल टैंकर (Petrol tanker) के दुर्घटनाग्रस्त होने और फिर उसमें विस्फोट (blast) होने से कम से कम 12 लोगों (12 killed) की मौत हो गई है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि टैंकर का गुरुवार रात ओफू काउंसिल क्षेत्र में एक प्रमुख सड़क पर ब्रेक फेल हो गया. इसके बाद टैंकर कई वाहनों से टकरा गया और आग लग गयी.
कोगी पुलिस के मुताबिक टैंकर में आग लगी और वह कई कारों को टक्कर मारता हुआ आगे बढ़ा और इसके कारण 12 लोगों की जलकर मौत हो गयी. खबर है कि इस हादसे में 18 लोग प्रभावित हुए हैं.