न्यूजीलैंड (Zealand ) में 6.1 तीव्रता के भूकंप (Earthquake) का समाचार है. भूकंप की गतिविधियों की सूचना देनेवा वाली EMSC एजेंसी के मुताबिक न्यूजीलैंड में लोअर हट से 78 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में भुकंप के तेज झटके महसूस हुए. ख़बर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
भूकंप से इतर न्यूजीलैंड में बीते एक हफ्ते से समुद्री तूफान 'साइक्लोन गेब्रियल' (Cyclone gabriel) का भी खतरा मंडरा रहा है. तूफान की आशंका के मद्देनजर न्यूजीलैंड में राष्ट्रीय आपातकाल लागू है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी जारी की गई है.