न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा अर्डर्न ने अपनी शादी कैंसिल कर दी है. उन्होंने रविवार को बताया कि देश में बढ़ते ओमिक्रॉन के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए नए प्रतिबंधों के चलते उन्होंने ये फैसला लिया है. न्यूजीलैंड में रविवार रात ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा जमावड़ों पर रोक लगा दिया गया है.
न्यूजीलैंड में नए प्रतिबंधों के चलते बार और रेस्टोरेंट और शादी जैसे कार्यक्रमों में 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति है. अगर कार्यक्रम स्थल पर वैक्सीन पास नहीं है, तो सिर्फ 25 लोग ही शामिल हो सकेंगे.
जेसिंडा अर्डर्न साल 2017 में न्यूजीलैंड की सबसे कम की उम्र में पीएम बनी थी। पिछले साल अक्टूबर में सत्ता में वो दोबारा लौटी. 40 साल की जेसिंडा अर्डर्न टीवी होस्ट गेफोर्ड से शादी करने जा रही हैं. अक्टूबर 2019 में दोनों की सगाई हुई थी.